HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: किंग कोहली 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज,...

IND vs NZ: किंग कोहली 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, ध्वस्त किए सचिन के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ: किंग कोहली 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, ध्वस्त किए सचिन के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs NZ: किंग कोहली 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, ध्वस्त किए सचिन के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जमकर रन बरसा रहा है। न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मुंबई में जारी पहले सेमीफाइनल में कोहली के बल्ले से धमाकेदार शतक निकला। विराट ने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 106 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। इस शतक के बलबूते रिकॉर्ड के पहाड़ पर विराजमान रनमशीन ने एक नहीं बल्कि 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली: वनडे में सबसे ज्यादा शतक

किंग कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले वे सचिन तेंदुलकर के साथ 49 शतक लगाकर पहला स्थान साझा कर रहे थे। बता दें कि सचिन ने 452 वनडे पारियों में 18426 रन बनाते हुए 49 सेंचुरी लगाई थी।

कोहली ने केवल 279 पारियों में 50वां शतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 13777 रन अपने नाम किए। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जिनके बल्ले से 31 शतक आए।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

- Advertisement -

विराट कोहली- 50

सचिन तेंदुलकर- 49

रोहित शर्मा- 31

रिकी पोंटिंग- 30

सनथ जयसूर्या- 28

विराट कोहली: वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन

इस शानदार पारी दम पर सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम कर लिया है।

याद दिला दें कि सचिन ने विश्व कप 2023 में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 के औसत से 673 रन निकाले थे। तब उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। सचिन के इस विश्व कीर्तिमान को तोड़कर विराट कोहली ने खुद के नाम कर लिया है।

अब वर्ल्ड कप 2023 में रन मशीन कोहली ने 10 मैचों में 2 शतक और 6 फिफ्टी की मदद से 694 रन बना लिए हैं। वहीं 674 रनों के साथ सचिन दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। 2007 के वर्ल्ड कप में 659 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु हेडन तीसरे स्थान पर हैं।

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली- 694

सचिन तेंदुलकर- 673

मैथ्यु हेडन- 659

रोहित शर्मा- 648

डेविड वॉर्नर- 647

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर