HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ 3rd ODI: 62 रनों की पारी में बड़ा कारनामा...

IND vs NZ 3rd ODI: 62 रनों की पारी में बड़ा कारनामा कर गए अय्यर, बने ऐसे दूसरे बल्लेबाज

IND vs NZ SHREYAS IYER
श्रेयस अय्यर

India vs New Zealand 3rd ODI: भारतीय टॉप ऑर्डर एक बार फिर जल्दी पवेलियन लौट गया। तब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। 100 रनों की साझेदारी पूरी होते ही अय्यर जेम्स का नीशम का शिकार हो गए। अय्यर (Iyer) ने 63 गेंदों में 9 चौके की सहायता से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में अय्यर ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। जबकि उनके करियर का ये आठवां अर्धशतक रहा। 62 रनों की अर्धशतकीय पारी से अय्यर ने बड़ा कारनामा भी कर दिखाया।

- Advertisement -

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

माउंट मौन्गानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों की पारी खेल श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड में लगातार तीन अर्धशतक (या उससे ज्यादा) जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2014 के न्यूजीलैंड दौरे में लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे।

अय्यर ने न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में शतक से साथ की। हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में अय्यर ने करियर का पहला शतक जमाते हुए 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला था। इसके बाद ऑकलैंड में उन्होंने 57 गेंदों में 52 रन बनाए। अय्यर ने यही फॉर्म माउंट मौन्गानुई में तीसरे वनडे में भी बरकरार रखा और जरूरत के समय टीम के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल गए।

अय्यर इस सीरीज में तीन पारियों में 72.33 के औसत से 217 रन बना चुके हैं। यहां उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए। 103 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

- Advertisement -

इसके पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2014 में किया था ये कारनामा

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से पहले लगातार 50 या उससे अधिक रनों की पारी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने खेली थी। 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के लिए धोनी ने हैमिल्टन में 56 (44), ऑकलैंड में 50 (79) और वापस हैमिल्टन में 79 नॉटआउट (73) रनों की पारियां खेल कर लगातार 3 अर्धशतक जमाए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर