IND vs NZ 4th T20I: हैमिल्टन में सुपरओवर में 2 छक्के जड़कर भारत को मैच और सीरीज जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के निशाने पर भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) चौथे टी-20 में एक और इतिहास रचने का मौका होगा।
पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीत कर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम लिखवा चुकी है। सीरीज जीतने के बाद अब विराट कोहली का इरादा क्लीन स्वीप करने का होगा। चौथा टी-20 वेलिंगटन की मेजबानी में वेस्टपेक स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी-20 करियर की 99वीं पारी होगी जहां वे 14 हजारी बनने का गौरव हासिल कर सकते हैं।
एक और मुकाम (Record) हासिल करने की दहलीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में बतौर ओपनर 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों की उपलब्धि हासिल की थी। रोहित ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने थे। अब रोहित 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के करीब है। 363 मैचों की 369 पारियों में रोहित के बल्ले से 13969 रन आए हैं। अब रोहित को 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 31 रनों की आवश्यकता है। शुरुआत के पहले 2 टी-20 मैचों में साधारण प्रदर्शन के बाद रोहित लय पकड़ चुके हैं। जिसके बाद उन्हें 14 हजारी बनने में ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है।
IND vs NZ 3rd T20I: रोहित के बाद विराट कोहली ने रचा ने इतिहास
IND vs NZ 3rd T20I Record: रोहित शर्मा ने तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेल-गुप्टिल को पछाड़ा
भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अज़हरुद्दीन 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों की उपलब्धि पहले ही हासिल कर चुके हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 1999 में 297 मैचों की 330 पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 14180 रन बनाकर 14 हजारी बने थे। विराट कोहली को 14 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पर करने के लिए 285 मैचों की 313 पारियां खेलनी पड़ी थी। 2017 में पाकिस्तान के विरुद्ध कोहली ने 14 हजार (14042) रन पूरे किए थे।
बता दे कि रोहित शर्मा ने 13969 अंतरराष्ट्रीय रनों के सफर के दौरान 39 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं। जिसमें 264 रनों की इनकी सबसे बड़ी पारी भी शामिल हैं।