HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ, तीसरा वनडे: रॉस टेलर प्लेयर ऑफ द सीरीज, अय्यर...

IND vs NZ, तीसरा वनडे: रॉस टेलर प्लेयर ऑफ द सीरीज, अय्यर के नाम सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 10 लिस्ट

IND vs NZ, तीसरा वनडे: रॉस टेलर प्लेयर ऑफ द सीरीज, अय्यर के नाम सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 10 लिस्ट
Image credit: Twitter

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से पस्त होने के बाद न्यूजीलैंड ने पूरी ताकत से पलटवार किया और भारत को वनडे मैचों में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। माउंट मौन्गानुई में न्यूजीलैंड ने तीसरा और आखिरी वनडे 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 112, श्रेयस अय्यर ने 62, मनीष पांडे ने 42 और पृथ्वी शॉ ने 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हमिश बेनेट ने 4 विकेट झटके।

- Advertisement -

न्यूजीलैंड ने भारत के 297 रनों के टारगेट को 17 गेंदे शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया। हेनरी निकल्स ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 66 और कॉलिन डि ग्रेंडहोम ने 58 (नॉटआउट) रन बनाए। 80 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए हेनरी निकल्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब रॉस टेलर के खाते में आया।

IND vs NZ 3rd ODI: 31 साल बाद भारत का क्लीन स्वीप, डि ग्रेंडहोम ने जीत पर फेरा पानी

IND vs NZ 3rd ODI: 62 रनों की पारी में बड़ा कारनामा कर गए अय्यर, बने ऐसे दूसरे बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर ने सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

IND vs NZ 2020 ODI SERIES TOP 10 BATSMAN
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बेशक भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से गंवा दी हो। लेकिन भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में नंबर 4 का नियमित बल्लेबाज मिल चुका है। जहां विराट कोहली, मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज रन बनाने को तरसते नजर आए वहीं अय्यर ने वनडे सीरीज ने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ दिए। उन्होंने 72.33 के औसत से 3 पारियों में 217 रन निकाले।

अय्यर के अलावा केएल राहुल के लिए भी ये सीरीज बेहद खास रही। तीसरे मैच में उन्होंने बतौर विकेट-कीपर पहला वनडे शतक लगाया। केएल राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से इस सीरीज की 3 पारियों में 204 रन बटोरे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स मौजूद हैं। जिनके बल्ले से 199 रन आए।

गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल ने मारी बाजी

IND vs NZ 2020 ODI SERIES TOP 10 BOWLERS
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

पहले मैच में बाहर बैठने वाले युजवेंद्र को दूसरे दूसरे मैच में कुलदीप यादव के स्थान पर मौका दिया गया। चहल ने वापसी करते ही 3 विकेट झटके और अगले मैच के लिए स्थान पक्का कर लिया। चहल यहीं नहीं रुके और माउंट मौन्गानुई में तीसरे वनडे के दौरान और 3 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए। तीन मैचों की सीरीज में चहल को 2 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 6 विकेट चटका दिए।

भारत के खिलाफ तीसरे मैच में 4 विकेट लेने वाले हमिश बेनेट ने भी इस सीरीज में कुल 6 विकेट अपने नाम किए। टिम साऊदी और शार्दूल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लेकर तीसरा स्थान साझा किया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर