India vs New Zealand 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने वापसी कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 171 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिरा दिए हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है। उनके हाथ में अभी भी एक विकेट शेष है। दूसरे दिन का खेल समाप्त किए जाने तक एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन उनके साथ विलियम ओरौर्के अंतिम विकेट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
विल यंग की बैक टू बैक फिफ्टी
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से नंबर तीन के बल्लेबाज विल यंग ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। उन्होंने पहली पारी में 71 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली थी। इस बार उनके बल्ले से 51 रन निकले। यंग के टेस्ट करियर की ये नौवीं फिफ्टी है। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 22 और डेरिल मिचेल ने 21 रनों की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए 14 बॉल में 26 रन कूटे। इस छोटी पारी में उन्होंने तीन छक्के जड़े।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ बने नंबर 1
मुंबई में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी पुराने में लय में नजर आई। दोनों फिरकी गेंदबाजों ने कीवियों को जमने का मौका तक नहीं दिया। दोनों ने मिलकर दूसरी पारी में 7 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन रवाना किया। जडेजा ने 12.3 ओवर में 52 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की। वहीं अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन के बदले तीन विकेट झटके। आकाश दीप और वॉशिंग्टन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
भारत ने हासिल की 28 रन की लीड
न्यूजीलैंड के पहली पारी में 235 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 263 रन बनाकर 28 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। शुभमन गिल अपना छठवां टेस्ट शतक महज 10 रन से पूरा करने से चूक गए। 146 गेंदों मे 90 रन बनाए के बाद गिल एजाज पटेल की गेंद पर डेरिल मिचेल के हाथों लपक लिए गए। 90 रनों की पारी उनके लिए सातवीं फिफ्टी बन कर रह गई।
गिल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की अहम साझेदारी निभाई। पंत ने टेस्ट जीवन का 13वां अर्धशतक पूरा किया। वह 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 गेंदों में 60 रनों की इनिंग खेल कर आउट हुए। ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। 30 रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ: ऋषभ पंत ने तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, मोहम्मद रिजवान और जायसवाल को पछाड़ा, बन गए नंबर 1
स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन खर्च फाइव विकेट हॉल किया। बाकी के तीन विकेट मैट हैनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने साझा किया। याद दिला दें कि विराट कोहली का विकेट रन आउट के रूप में मेहमानों को मिला था।
इसके पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें से डेरिल मिचेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंग्टन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।