HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पीछे...

IND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ बने नंबर 1

Most Test wickets in Wankhede Stadium: अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए आर अश्विन वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इतिहास रच दिया है। जैसे ही अश्विन ने रचिन रवींद्र को विकटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट कराया वैसे ही उनके नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। रचिन के विकेट के साथ ही अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

- Advertisement -

रविचंद्रन अश्विन इस रिकॉर्ड केवल एक विकेट दूर थे। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में उनको एक भी विकेट हाथ नहीं लगा था। लेकिन दूसरी पारी में जैसे ही अश्विन ने अपना पहला और कीवी टीम का तीसरा विकेट झटका वे वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर वन गेंदबाज बन गए।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ: ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, बने नंबर 1

इसके पहले अनिल कुंबले और अश्विन दोनों दिग्गज इस रिकॉर्ड को आपस में साझा कर रहे थे। अब कुंबले दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में कुंबले ने 7 टेस्ट की 14 पारी में 39 विकेट लिए हैं। अश्विन ने छठवें टेस्ट की 12वीं पारी में 39 विकेट झटकते हुए इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया है।

- Advertisement -

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज कपिल देव हैं। कपिल देव ने इस मैदान पर 21 पारियों में 28 विकेट लिए हैं। इसके बाद हरभजन सिंह ने 24 और करसन घावरी ने 23 शिकार मुंबई के इस स्टेडियम में किए।

वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

39- आर अश्विन

38- अनिल कुंबले

28- कपिल देव

24- हरभजन सिंह

23- करसन घावरी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर