भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत एक बार फिर मुसीबत में आ गया है। न्यूजीलैंड के 235 रनों के जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 86 के स्कोर पर 4 विकेट विकेट गंवा दिए हैं। भारत कीवी टीम से अभी भी 149 रनों से पीछे हैं और उनके हाथ में महज 6 विकेट और रह गए हैं।
86 के स्कोर पर भारत ने गवाएं 4 विकेट
पहले दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में भी संकट में घिरती हुई नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए और जल्द ही ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। मेहमानों के 235 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरे भारत को सातवें ओवर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हो गए।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी से पारी को संभाला। तभी एजाज पटेल ने जायसवाल को 30 के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता कर दिया। चूंकि पहले दिन का खेल खत्म होने में चंद ओवर शेष थे। ऐसे में टीम को एक और झटका न लगे इसलिए मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के तौर पर नंबर 4 पर बैटिंग के लिए भेजा गया। लेकिन सिराज को पहली ही गेंद पर एजाज पटेल ने LBW कर दिया।
नंबर 5 पर विराट कोहली बैटिंग करने आए। उन्होंने चौके के साथ अपना खाता भी खोला। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे रनआउट हो गए। देखते ही देखते भारत ने कुछ ही मिनटों में जायसवाल, सिराज और कोहली के विकेट फेंक दिए। शुभमन गिल 31 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 7 ओवर में 33 रन देकर दो शिकार किए। कप्तान रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट मैट हेनरी ने लिया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी पर एक नजर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 235 रन बनाए। विल यंग ने 138 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 129 बॉल में शानदार 82 रन जड़े। कप्तान टॉम लेथम ने 28 और ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन बनाए। बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
सीरीज में विकेट का सूखा खत्म करते हुए रवींद्र जडेजा ने फाइव विकेट हॉल किया। जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए। पहले टेस्ट में 11 विकेट चटकाने वाले वॉशिंग्टन सुंदर की झोली में 4 विकेट आए। एक विकेट तेज गेंदबाज आकाश दीप को मिला।