Search
Close this search box.

IND vs NZ 2nd Test, Day 1: काइल जैमिसन का कहर जारी, 242 पर धराशायी भारत, न्यूजीलैंड 63/0

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
India vs New Zealand 2nd Test
भारतीय बल्लेबाजी (पहली पारी)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। जहां अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे काइल जैमिसन के आगे भारतीय शेरों ने घुटने टेक दिए। केन विलियमसन से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन बनाकर धराशायी हो गई। भारत के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं जैमिसन ने 5 विकेट झटके।

मनचाही शुरूआत को तरसी भारतीय टीम

पूरे दौरे पर भारतीय टीम एक अच्छी शुरुआत को तरसती नजर आई है। वेलिंगटन टेस्ट में जहां पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल का साथ देने में नाकाम हो रहे थे। वहीं दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए तो मयंक अग्रवाल जल्दी पवेलियन चल दिए। इस बार ये जोड़ी मयंक अग्रवाल (7) के विकेट के साथ 30 रन पर टूटी।

पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी करते हुए पहले विकेट की भरपाई की कोशिश की। लेकिन जैमिसन ने पृथ्वी शॉ को आउट कर भारत को एक और करार झटका दिया। पृथ्वी 54 (64) रन बनाकर आउट हुए। अब सभी की उम्मीद कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई थी। लेकिन कोहली का बल्ला जैसे चुप्पी तोड़ने को तैयार ही नहीं था। कोहली इस बार 3 रन बना सके। टीम इंडिया कोहली के झटके से उबर पाती उसके पहले कप्तान के पीछे-पीछे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (7) भी चल दिए।

तब पुजारा और हनुमा विहारी ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 200 के करीब पहुंचाया। पिता बनने के बाद लौटे नील वेगनर ने हनुमा विहारी को अपना पहला शिकार बनाया। विहारी 70 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर आउट हुए। 194 के स्कोर तक आधे बल्लेबाज वापस जा चुके थे।

48 रन जोड़ कर गिरे अंतिम 5 विकेट

194 पर 5 विकेट के बाद टीम इंडिया 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जहां आखिरी के 5 बल्लेबाज केवल 48 रन जोड़ कर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन की जगह भरोसा पाने वाले रवींद्र जडेजा 9 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 बनाकर चलते बने। हालांकि 16 रनों की पारी में 2 छक्के जड़कर मोहम्मद शमी ने दर्शकों का थोड़ा मनोरंजन किया। वहीं बुमराह 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

काइल जैमिसन का पहला 5 विकेट हॉल

India vs New Zealand 2nd Test
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी (पहली पारी)

तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने वेलिंगटन टेस्ट में 4 विकेट लेकर डेब्यू किया था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने पहला 5 विकेट हॉल करते हुए भारतीय पारी सस्ते में निपटा दी। जैमिसन ने 14 ओवर में 45 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के हाथ 2-2 विकेट आए। नील वेगनर को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

जबावी कारवाई में न्यूजीलैंड की ठोस शुरूआत

India vs New Zealand 2nd Test
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी (पहली पारी)

भारत के 242 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान 63 रन बना लिए थे। जहां टॉम लेथम 27 (65) और टॉम ब्लन्डेल 29 (73) रनों पर नॉटआउट वापस लौटे। अभी भी न्यूजीलैंड भारत से 179 रनों से पीछे है।

IND vs NZ 2nd Test, Day 1: काइल जैमिसन का कहर जारी, 242 पर धराशायी भारत, न्यूजीलैंड 63/0
भारतीय गेंदबाजी (पहली पारी)

विराट कोहली ने लेथम-ब्लन्डेल की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी समेत 3 तेज गेंदबाजों को आजमाया। तीनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 22 ओवर किए लेकिन न्यूजीलैंड की पहली पारी का पहला विकेट झटकने में असफल रहे। अंत में स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने भी एक ओवर डाला पर टीम को सफलता नहीं दिला पाए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें