IND vs NZ 2nd Test Day 3: पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 255 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है। 255 के स्कोर पर समेटते ही भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला। बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 53 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बना लिए थे। टॉम ब्लंडेल 30 और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
तीसरे दिन 16.6 ओवर में न्यजीलैंड 57 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गया। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ब्लंडेल 41 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ग्लेन फिलिप्स 82 बॉल में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी इनिंग में कप्तान टॉम लेथम हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 133 गेंदों में 10 चौके की मदद से 86 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा विल यंग ने 23 और डेरिल मिचेल के बल्ले से 18 रन आए।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS 2024: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 नए चेहरे शामिल
पहली पारी में 7 विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज वॉशिंग्टन सुंदर ने दूसरी पारी में चार कीवी बल्लेबाज को पवेलियन वापस भेजा। उन्होंने 19 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। तीसरे दिन उनकी गेंदबाजी का मौका नहीं आया। अब तक मैच में बिना विकेट के खाली हाथ रहने वाले रविंद्र जडेजा ने फटाफट तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि रविचंद्रन अश्विन की झोली में दो सफलताएं गिरी।
इसके पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बोर्ड पर लगाए थे। उनके लिए डेवोन कॉनवे ने 76 और रचिन रवींद्र ने 65 रनों की फिफ्टी लगाई थी। टीम इंडिया की तरफ से वॉशिंग्टन सुदंर ने 59 रन के बदले 7 विकेट लिए। बाकी के तीन विकेट अश्विन ने चटकाए। 259 रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार कीवी टीम को 103 रन की बढ़त हासिल हुई।
ये भी पढ़ें | IND vs SA T20I 2024: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 3 नए चेहरे आए नजर
दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जबकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30 रनों का योगदान दिया। मिचेल सेंटनर ने 53 रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट ग्लेन फिलिप्स और एक विकेट टिम साउदी को मिला।