HomeIndia vs New ZealandIND vs NZ: न्यूजीलैंड ने एकतरफा 8 विकेट से जीता पहला टेस्ट,...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने एकतरफा 8 विकेट से जीता पहला टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है। 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हराया है। इसके पहले उन्होंने 1988 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को हराया था। बता दें कि मेहमानों के सामने मैच जीतने के लिए 107 रनों का टारगेट था, जिसे 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

- Advertisement -

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 विकेट गंवाकर NZ ने किया लक्ष्य पूरा

107 रन के टारगेट को न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन लंच से ठीक पहले 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान टॉम लेथम को LBW आउट कर जीत के उम्मीद जरूर जगाई, पर लक्ष्य छोटा होने की वजह से कीवी टीम ने बाजी मार ली। 17 के व्यक्तिगत स्कोर पर डेवोन कॉनवे को भी बुमराह ने LBW किया। इसके बाद विल यंग और रचिन रविंद्र ने 75 रनों की साझेदार करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।

विल यंग ने 76 गेंदों में 48 नाबाद रन बनाए। पहली पारी के शतकवीर रचिन रविंद्र 39 रनों की पारी खेलकर नॉटआउट रहे। भारत की तरफ से दोनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए। बुमराह ने 8 ओवर में 29 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की।

- Advertisement -

भारत की दूसरी पारी

पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रनों का स्कोर बनाया। नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे सरफराज खान ने टेस्ट जीवन का पहला शतक जड़ते हुए 195 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के लगाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और टेस्ट क्रिकेट का अपना 7वां शतक पूरा करने से एक रन से चूक गए।

9 चौके और 5 छक्के की बदौलत पंत ने 105 गेंदों में 99 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली ने 70 रनों का अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी 52 रनों का अर्धशतक निकला। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मैट हेनरी और विलियम ओरौर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दो विकेट स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने लिए। टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक शिकार किया।

बाकी मैच मैच का हाल

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिग करते हुए भारत पहली पारी में 46 के मामूली स्कोर पर धराशायी हो गया था। 20 रनों के साथ ऋषभ पंत उस पारी में सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। विलियम ओरौर्के ने 5 और मैट हेनरी ने 4 विकेट चटकाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों के बढ़त हासिल की। रचिन रविंद्र ने 134 और डेवोन कॉनवे ने 91 रन की इनिंग खेली। टिम साउदी ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 65 रन जड़े। जडेजा और कुलदीप ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर