HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: ये 4 भारतीय खिलाड़ी टी-20 सीरीज में मचा सकते...

IND vs NZ: ये 4 भारतीय खिलाड़ी टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल, कोहली खेलेंगे पहली बार

IND vs NZ: ये 4 भारतीय खिलाड़ी टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल, कोहली खेलेंगे पहली बार
Image source: Twitter

न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेलेगी। साल 2020 में भारत का ये पहला विदेशी मुकाबला होगा। मंगलवार को बीसीसीआई ने टी-20 टीम में बदलाव करते हुए चोटिल शिखर धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया।

- Advertisement -

आखिरी बार टीम इंडिया ने फरवरी 2019 में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेले थी। सीरीज 2-1 से न्यूज़ीलैंड के नाम रही थी। सीरीज में सर्वाधिक 139 रन मेजबान टीम के टिम सिफ़र्ट ने बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा तीन पारियों में 89 रनों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या 4 विकेट लेकर डेरील मिचेल और मिचेल सेन्टनर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे।

विराट कोहली खेलेंगे पहली बार

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ओवरऑल पांच टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49.25 के औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 197 रन निकले हैं। उनका एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 70 रन रहा है। कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ये सभी पांच मैच घर पर खेले हैं। ऐसे में कोहली न्यूज़ीलैंड में अपना टी-20 मैच खेलेंगे।

इन 4 खिलाड़ियों की पर होंगी नजरे

बेशक रनमशीन कोहली न्यूज़ीलैंड की धरती पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन सभी की नजरें उनके प्रदर्शन बनी होंगी। सीरीज जीतने के लिहाज से कोहली के बल्ले का बोलना बेहद जरूरी होगा। कोहली के अलावा रोहित शर्मा टीम इंडिया की दूसरी सबसे मजबूत कड़ी साबित होंगे। मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 9 टी-20 मैचों में रोहित ने 24.75 के औसत से 198 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े।

- Advertisement -

हालांकि चोट से वापसी करने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल एक विकेट हासिल कर पाए थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड की तेज और उछाल वाली पिचों पर बुमराह भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुमराह 4 मैचों में 4 विकेट चटका चुके हैं। स्पिन गेंदबाज की बात करे तो तेज पिचों पर लेग स्पिन गेंदबाज ज्यादा बेहतर साबित होते हैं। इस स्थिति में युजवेन्द्र चहल टी-20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चहल ने 4 विकेट लिए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर