Sarfaraz Khan Test Hundred: सरफराज खान के लाजवाब शतक की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में चल रहे पहले टेस्ट में वापसी कर ली है। तीसरे दिन 70 रन पर नाबाद लौटने वाले सरफराज को चौथे दिन शतक पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगा। चौथे दिन पहले सत्र में उन्होंने केवल 32 गेंदों में 30 रन बनाकर टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया।
110 गेंदों में 100 रनों की शतकीय पारी में सरफराज खान ने 13 चौके और 3 छक्के गिराए। उनको पहली टेस्ट सेंचुरी तक पहुंचने के लिए केवल 7 पारियां लगी। 4 टेस्ट की 7 पारियों में सरफराज ने 61.20 की शानदार औसत से 306 रन बना लिए हैं। उनके खाते में एक शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं।
पहले शून्य और फिर शतक
याद दिला दें कि पहली पारी में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। तीन गेंदों का सामना करने के बाद उनको मैट हेनरी ने डक पर पवेलियन की राह दिखाई थी। दूसरी पारी में सरफराज ने पूरी कसर निकालते हुए सैकड़ा जमा दिया। ये 22वां मौका है, जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
आखिरी बार शुभमन गिल ने ऐसा किया था। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शुभमन ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में 300 पार भारत
सरफराज खान के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में दोबारा पटरी पर लौट आई है। पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद भारत 64 ओवर में तीन विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। अब भारत न्यूजीलैंड से महज 54 रनों से पीछे रह गया है। सफराज खान 114 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 52 और विराट कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया की वापसी में अहम योगदान दिया। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने एक विकेट लिया।