IND vs NZ: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। रचिन रविंद्र के दमदार शतक की मदद से पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 356 रनों की विराट बढ़त के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है।
रचिन रविंद्र का शतक, NZ 402/10
रचिन रविंद्र के शानदार शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड को 356 रनों की तगड़ी बढ़त हाथ लगी है। बता दें कि भारत की पहली पारी 46 रन पर ध्वस्त हो गई थी। रचिन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 157 बॉल में 134 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए।
रचिन रविंद्र का साथ टिम साउदी ने लाजवाब अंदाज में निभाया। दोनों नेआठवें विकेट के लिए 132 गेंदों में 137 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने साउदी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। साउदी ने 5 चौके और 4 छक्के के दम पर 73 गेंदों में 65 रन बनाए।
इसके पहले 67 के स्कोर पर टॉम लेथम (15) के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद डेवोन कॉनवे ने 91 रनों की इनिंग खेल पारी संभाली थी। 91 रनों की पारी में लेथम ने 11 चौके और तीन छक्के मारे थे। इसके अलावा विल यंग के बल्ले से 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी आई।
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव रहे। जडेजा ने 20 ओवर में 72 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। जबकि कुलदीप ने 99 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया।
46 पर सिमटी भारत की पहली पारी
दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 15 रन के बदले पांच विकेट झटके थे। वहीं विलियम ओरौर्के ने 22 रन देकर भारत के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।