Virat kohli Most runs in World Cup 2023: नीदरलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम अपना नौवां और प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच बेंगलुरू में खेल रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टॉप-4 खिलाड़ी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। कोहली 5 चौके और 1 छक्के की सहायता से 56 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित ने 61 रनों की पारी खेली। कोहली ने 71वां तो वहीं रोहित ने 55वां वनडे अर्धशतक लगाया।
वर्ल्ड कप 2023: टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट में उलटफेर
51 रनों की पारी के साथ ही कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक पहले स्थान पर थे। उन्होंने 9 मैचों में 65.66 की औसत से 591 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले।
अब 9 मैचों की 9 पारियों में कोहली ने 99.00 की औसत से 594 रन बना लिए हैं। विराट के खाते में 2 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं।
565 रनों के साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले तीसरे स्थान पर रहे। 61 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा 503 रनों के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। वे 1 शतक और 3 फिफ्टी जमा चुके हैं। 499 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पांचवें पायदान पर रहे।