भारत और लेस्टरशर (India vs Leicestershire) के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच का दूसरा दिन अप्टनस्टील काउंटी ग्राउन्ड (Uptonsteel County Ground) में खेला जा रहा है। भारत के 8 विकेट पर 246 रनों के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी लेस्टरशर ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कप्तान सैम्यूल इवांस (Samuel Evans) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इवांस 22 गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और शून्य पर बोल्ड कर दिया।
आउट होने के बाद जब पुजारा ड्रेसिंग रूम लौटने लगे तब मजाकिया अंदाज में मोहम्मद शमी ने उनको पीछे से गले लगा लिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने लुईस किम्बर (Louis Kimber) के रूप में लेस्टरशर को तीसरा झटका दिया। इस प्रकार लेस्टरशर ने 15 ओवर में 56 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए।
☝️ | ???????????????????????? ???? ????????????????????.
— Leicestershire Foxes ???? (@leicsccc) June 24, 2022
A second wicket for Shami. He dismisses his @BCCI teammate, as Pujara drags on.
Evison joins Kimber (28*).
???? LEI 34/2
???????????????? ????????????????????????: https://t.co/APL4n65NFa ????
???? #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/ANf2NfhUAy
रोहित शर्मा ने 246/8 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी
इसके पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन 60.2 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। उनके लिए श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने सर्वाधिक 70 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि लेस्टरशर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker) ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए।