HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: भारत ने 100 रन से गंवाया दूसरा वनडे, सीरीज...

IND vs ENG: भारत ने 100 रन से गंवाया दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 बराबर, रीस टॉपली ने लगाया विकेट का छक्का

IND vs ENG: भारत ने 100 रन से गंवाया दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 बराबर, रीस टॉपली ने लगाया विकेट का छक्का
IND vs ENG: भारत ने 100 रन से गंवाया दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 बराबर, रीस टॉपली ने लगाया विकेट का छक्का

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा वनडे 100 रनों से गंवा दिया है। 247 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी भारतीय टीम को अंग्रेजों ने 146 के स्कोर पर समेट दिया। इसी जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। अब सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 17 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा। ये निर्णायक मुकाबला होगा जिसे जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी।

- Advertisement -

रीस टॉपली के आगे 146 रनों पर ढेर टीम इंडिया

पहले वनडे में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरे मैच में तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) के आगे नहीं चले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां अपना खाता भी नहीं खोल पाए वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने केवल 9 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ अच्छे हाथ जरूर दिखाए पर एक बार फिर कुछ बेहतरीन शॉर्ट लगाने के बाद वे भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय पारी के दूसरे खिलाड़ी रहे जो डक पर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर मैच में वापसी करने का प्रयास किया। पर रीस टॉपली ने सूर्यकुमार को आउट कर भारत को करारा झटका दिया। इसके बाद मोईन अली ने हार्दिक और लिविंगस्टोन ने रवींद्र जडेजा को आउट भारत की रही सही जीत की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। हार्दिक और जडेजा ने 29 रनों की इनिंग खेली। जबकि सूर्यकुमार ने 27 रन बनाए। इतना ही नहीं मोहम्मद शमी के बल्ले से 23 रन निकले।

इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली (Reece Topley) ने 9.5 ओवर में 2.4 प्रतिओवर की दर से 24 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किए। जबकि डेविड विली, ब्राइडन कार्स, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने एक-एक शिकार किया।

- Advertisement -

इंग्लैंड की पारी पर एक नजर

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सभी 10 विकेट खोने के बाद 49 ओवर में 246 रन बोर्ड पर लगाए। मोईन अली और डेविड विली की सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया। मोईन अली ने 64 बॉल में 47 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड विली ने 49 गेंदों में 41 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 38 और लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज युजवेन्द्र चहल रहे। उन्होंने 47 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 2 सफलताएं अर्जित की। वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर