HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के निशाने पर खास...

IND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के निशाने पर खास रिकॉर्ड, बस 10 चौके लगाने की जरूरत, देखें लिस्ट

IND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के निशाने पर खास रिकॉर्ड, बस 10 चौके लगाने की जरूरत, देखें लिस्ट
IND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के निशाने पर खास रिकॉर्ड, बस 10 चौके लगाने की जरूरत, देखें लिस्ट

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 100 रनों से गंवाना पड़ा। 247 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने भारतीय पारी 146 पर धराशायी कर दी। पहले वनडे में 76 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार शून्य पर आउट हो गए। अब भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3RD ODI) के बीच तीसरा वनडे 17 जुलाई को खेला जाएगा। अगर रोहित हिटमैन का बल्ला तीसरे मैच में चलता है और वे 10 चौके लगा देते हैं। तब उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

- Advertisement -

10 चौके लगाते ही रोहित शर्मा बना देंगे खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 405 मैचों में 1490 चौके लगा चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे वनडे में 10 चौके जड़ते ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 चौके पूरे कर लेंगे। तब रोहित भारत के लिए 1500 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले छठवें भारतीय बन जाएंगे। हिटमैन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 405 मैचों की 422 पारियों में 15875 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 85 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उनके खाते में 1490 चौके और 471 छक्के दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 664 मैचों में 4076 चौके लगाए हैं। दूसरे नंबर पर 2593 चौके लगाने वाले राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। वहीं तीसरे पायदान विराट कोहली विराजमान हैं, जिनके बल्ले से 2365 चौके देखने को मिले। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2354 और सौरव गांगुली 2004 चौके मारे हैं। 1490 चौकों के साथ रोहित छठवें पायदान पर हैं।

सचिन तेंदुलकर- 4076 चौके

- Advertisement -

राहुल द्रविड़- 2593 चौके

विराट कोहली- 2365 चौके

वीरेंद्र सहवाग- 2354 चौके

सौरव गांगुली- 2004 चौके

रोहित शर्मा- 1490 चौके

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर