Search
Close this search box.

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रनों की और जरूरत, रोहित शर्मा वापस लौटे, अश्विन ने झटके 6 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जा रहा पहला टेस्ट फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा है। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवा दिया। अभी भी टीम इंडिया को जीत के लिए 381 रनों की जरूरत है। जबकि इंग्लैंड को ये मैच अपने नाम करने के लिए 9 विकेट और चाहिए।

420 रनों के जवाब में गंवाया रोहित शर्मा का विकेट

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रनों की और जरूरत, रोहित शर्मा वापस लौटे, अश्विन ने झटके 6 विकेट
पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रनों की और जरूरत, रोहित शर्मा वापस लौटे, अश्विन ने झटके 6 विकेट

भारतीय टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 420 रनों की दरकार थी। 420 रनों के विशालकाय लक्ष्य तक पहुंचने या मैच ड्रॉ कराने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी का नाबाद लौटना बेहद जरूरी था। लेकिन एक बार फिर रोहित मैदान पर टिक पाने में नाकाम रहे और 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। जहां शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर जमे हुए हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 पर धराशायी

रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर धराशायी हो गई। उनके लिए कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 40 रनों की पारी खेली। जबकि ओली पोप ने 28, डोम बेस ने 25 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए। भारत की तरफ दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले अश्विन ने 61 रन देकर कुल 6 विकेट अपने टेस्ट खाते में जोड़ें। ये उनके टेस्ट करियर का 28वां पांच विकेट हॉल है। अश्विन के अलावा शाहबाज नदीम को 2 और ईशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह को एक-एक मिला।

भारत ने पहली पारी में बनाए 337 रन

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रनों की और जरूरत, रोहित शर्मा वापस लौटे, अश्विन ने झटके 6 विकेट
पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 381 रनों की और जरूरत, रोहित शर्मा वापस लौटे, अश्विन ने झटके 6 विकेट

तीसरे दिन 6 विकेट पर 257 रन पर ड्रेसिंग रूम वापस लौटने के बाद टीम इंडिया चौथे दिन 80 रन और बना पाई। जिसके बाद पहली पारी का उनका कुल स्कोर 337 रन रहा। जहां वॉशिंग्टन सुंदर 138 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि आर अश्विन ने 31 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए थे। वे 91 रन बनाकर डोम बेस की गेंद पर जैक लीच द्वारा लपके गए थे।

जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की तीसरी सबसे बड़ी इनिंग खेली थी। मेहमान टीम की ओर से डोम बेस ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे। वहीं जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच को 2-2 विकेट सफलता मिली थी। इसके पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के 218 रनों के दोहरे शतक की मदद से 578 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें