HomeIndia vs EnglandIND vs ENG DAY 4: इंडिया को जीत के लिए 231 रन...

IND vs ENG DAY 4: इंडिया को जीत के लिए 231 रन का टारगेट, दोहरा शतक से चूके ओली पोप

IND vs ENG DAY 4: इंडिया को जीत के लिए 231 रन का टारगेट, दोहरा शतक से चूके ओली पोप
IND vs ENG DAY 4: इंडिया को जीत के लिए 231 रन का टारगेट, दोहरा शतक से चूके ओली पोप

टीम इंडिया को हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट मिला है। 190 रनों की बढ़त के साथ भारत ने इंग्लैंड को 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। चौथे दिन कल के नाबाद बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) दोहरा शतक लगाने से महज 4 रन से चूक गए। 196 के निजी स्कोर पर उनको जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पोप के आउट होते ही इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 के स्कोर पर सिमट गई।

- Advertisement -

दोहरा शतक से चूके ओली पोप

नंबर 3 के बल्लेबाज ओली पोप टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने से 4 रन दूर रह गए। बुमराह के हाथों आउट होने के पहले पोप ने 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इंग्लैंड के पुछल्ले खिलाड़ियों को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। यही कारण रहा कि ओली पोप ने अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर इंग्लैंड को 400 का स्कोर पार कराया।

ओली पोप ने बेन फॉक्स के साथ छठवें विकेट के लिए 112, टॉम हार्टली के साथ आठवें विकेट के लिए 80, बेन डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 और रेहान अहमद के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई। पोप अन्य 2 छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारियों का हिस्सा भी रहे।

ओली पोप का साथ निभाने वाले बेन फॉक्स और टॉम हार्टली ने 34-34 रन बनाए। रेहान अहमद के बल्ले से 28 रन आए। इसके पहले जैक क्रॉले ने 21 और बेन डकेट ने 47 रन बनाए थे।

- Advertisement -

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन के खाते में 3 विकेट आए। जडेजा को 2 और अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी।

भारत को 190 रन की लीड

इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में 436 रन बनाकर टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने 80 प्लस रनों का अर्धशतक लगाया। जो रूट ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए थे। इसके पहले जो रूट की 70 रनों की पारी के बलबूते इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जहां आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर