भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। 578 रन बनाने के बाद मेहमान टीम ने 257 रनों पर टीम इंडिया के 6 विकेट चटका दिए हैं। भारत को इंग्लैंड की बराबरी करने के लिए अभी भी 321 रनों की जरूरत है। जबकि उनके पास महज 4 विकेट और शेष हैं। भारत के लिए जहां ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए, वहीं डोम बेस ने 4 विकेट हासिल किए।
भारत के 6 विकेट पर 257 रन
578 रनों के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और रोहित शर्मा 19 के स्कोर पर 6 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। पर आर्चर की गेंद पर वे ऑन ड्राइव को नीचे नहीं रख पाए, जिसे मिड ऑन पर खड़े जेम्स एंडरसन ने लपक लिया।
अब 44 रनों पर 2 विकेट गंवाकर भारत संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया। क्रीज पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा और बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली पर अब उम्मीद टिकी हुई थी। पुजारा अपने स्वभाव के अनुरूप मैदान पर चिपके रहे। लेकिन कप्तान कोहली महज 11 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर वापस लौट गए। दोनों दिग्गजों को डोमिनिक बेस ने चलता किया।
पुजारा-पंत के बीच 119 रनों की साझेदारी
73 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। 119 रनों की इस साझेदारी में पुजारा ने 47 और पंत ने 72 रन साझा किए। इस बार डोम बेस की फिरकी में फंसने की बारी पुजारा की थी। पुजारा को 73 रन के निजी स्कोर पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराते हुए बेस ने 119 रन की पार्टनरशिप तोड़ दी।
ऋषभ पंत शतक से चूके
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेट के पीछे तो साधारण नजर आए। पर जब वे विकेट के आगे आए तो उनका अलग ही रूप नजर आया। उन्होंने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 88 गेंदों में 91 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। लेकिन वे अपने टेस्ट करियर के तीसरे शतक से महज 9 रनों से चूक गए। अंततः 91 रनों की ये तूफ़ानी पारी उनके पांचवें अर्धशतक के रूप में जुड़ गई।
डोम बेस ने चटकाए 4 विकेट
इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिन गेंदबाज डोमिनिक बेस ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने विराट कोहली समेत कुल 4 विकेट अपने खाते में जोड़े। बेस ने 23 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा और शुभमन के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों का शिकार किया।