HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: 436 रन पर ऑल-आउट भारत, 190 रन की बढ़त,...

IND vs ENG: 436 रन पर ऑल-आउट भारत, 190 रन की बढ़त, 3 धुरंधरों ने खेली 80 प्लस की पारी

IND vs ENG: 436 रन पर ऑल-आउट भारत, 190 रन की बढ़त, 3 धुरंधरों ने खेली 80 प्लस की पारी
IND vs ENG: 436 रन पर ऑल-आउट भारत, 190 रन की बढ़त, 3 धुरंधरों ने खेली 80 प्लस की पारी

इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रनों के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 436 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर मेजबान भारत ने 190 रन की तगड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने 80 प्लस रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाज जो रूट सबसे सफल गेंदबाज रहे।

- Advertisement -

436 रन पर ऑल आउट टीम इंडिया

तीसरे दिन पहले सत्र में भारत ने रवींद्र समेत अंतिम 3 विकेट 15 रन पर खो दिए। बता दें कि दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 110 ओवर 7 विकेट पर 421 रन बना लिए थे। इससे आगे खेलते हुए भारतीय टीम 121 ओवर मे 436 रन पर सिमट गई। 81 रनों पर नाबाद रवींद्र जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए। वे पहली पारी के हाई स्कोरर रहे। जडेजा के साथ 35 के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से 123 बॉल में 86 रन आए। इन सबके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 41 और श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 29 ओवर में 79 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। टॉम हार्टले और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट जैक लीच ने लिया।

- Advertisement -

इंग्लैंड का स्कोर 246/10

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 37 और बेन डकेट ने 35 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर