भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म किए जाने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 555 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। उनकी तरफ से कप्तान जो रूट ने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जमाया। अभी उनके हाथ में दो विकेट और शेष हैं। दूसरे दिन स्टंप्स पर डोम बेस 28 और जैक लीच 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
दूसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 555/8
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज जो रूट और नए बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी को 263 रनों से आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। 124 रनों की इस साझेदारी पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने विराम लगाया। उन्होंने 82 रनों के निजी स्कोर पर स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओली पोप 34 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि जो रूट ने अपने टेस्ट जीवन का पांचवां दोहरा शतक जमाया। वे 218 रनों की पारी खेल शाहबाज नदीम की गेंद पर LBW हुए।
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 51 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जोफ्रा आर्चर अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन डोम बेस और जैक लीच की 30 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को 8 विकेट पर 555 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
जो रूट का पांचवां दोहरा शतक
श्रीलंका दौरे से जारी लाजवाब फॉर्म को जो रूट ने चेन्नई में भारत के खिलाफ भी जारी रखा। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का जड़ते हुए टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया। छक्के के साथ डबल सेंचुरी पूरी करने वाले वे इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। रूट का भारत के खिलाफ ये पहला दोहरा शतक है। जबकि बतौर कप्तान उनके बल्ले से तीसरा दोहरा शतक आया। आउट होने के पहले उन्होंने 377 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 218 रन बनाए।
4 गेंदबाजों को दो-दो विकेट
भारत की तरफ से ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट झटके। चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने दो गेंद पर दो विकेट हासिल करते हुए जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को ड्रेसिंग रूम वापस भेजा था। जबकि पहले दिन बुमराह ने 2 और अश्विन ने एक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली।