HomeIndia vs EnglandDay 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट...

Day 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट पर 250 के पार, सिबली शतक के चूके

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पूरे 90 ओवर खेलने के बाद मेहमान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। मेहमानों के लिए राहत की बात रही कि शतकवीर जो रूट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ दे रहे डोमिनिक सिबली अंतिम ओवर में आउट हुए।

- Advertisement -

इंग्लैंड पहले दिन 3 विकेट पर 263

Day 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट पर 250 के पार, सिबली शतक के चूके
Day 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट पर 250 के पार, सिबली शतक के चूके

टॉस जीतने के बाद रोरी बर्न्स और डोम सिबली ने इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत की। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी की और 23.5 ओवर में 63 रन जोड़े। लेकिन 63 के स्कोर पर पहले रोरी बर्न्स और फिर नंबर 3 के बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस चलते बने। बर्न्स ने 33 रन बनाए तो लॉरेंस खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान जो रूट और सिबली ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 250 के पार ले गए।

जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया। वे 197 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद रहे। ये उनके टेस्ट करियर का 20वां शतक है। इतना ही नहीं लगातार तीन टेस्ट में जो रूट का ये तीसरा शतक भी है। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। बता दें कि श्रीलंका के विरुद्ध रूट ने गाले में पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रनों की पारी खेल कर दोहरा शतक ठोका था।

उसके अगले मैच में उन्होंने 186 रनों की पारी खेली और लगातार दूसरा शतक जमा दिया। लेकिन रूट यहीं नहीं रुके उन्होंने मजबूत माने जानी वाली टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने भी सैकड़ा जड़ दिया। इस तरह रूट ने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने की उपलब्धि अपने नाम की।

- Advertisement -

तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी

एक वक्त पर इंग्लैंड ने 63 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। तब लग रहा था कि भारत ने मैच में वापसी कर ली है। लेकिन जो रूट और डोमिनिक सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के हाथ से अगले अगले सभी सत्र छिन लिए। भारतीय गेंदबाज विकेट तरसते रहे लेकिन दोनों धुरंधर टस से मस नहीं हुए।

इस दौरान जो रूट ने 20वां शतक पूरा किया। लेकिन सिबली अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाने से 13 रन से चूक गए। 286 गेंदों का सामना करने और 87 रनों की पारी खेलने के बाद वे आज अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होते ही अंपायर्स ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला भी ले लिया।

जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट

Day 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट पर 250 के पार, सिबली शतक के चूके
Day 1: जो रूट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, इंग्लैंड 3 विकेट पर 250 के पार, सिबली शतक के चूके

इंग्लैंड ने डोमिनिक सिबली के रूप में तीसरा और पहले दिन का अंतिम विकेट गंवाया। उनको जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट कर 200 रनों की भागीदारी पर विराम लगाया। उन्होंने डेनियल लॉरेंस को भी इसी प्रकार पवेलियन वापस भेजा। बुमराह ने 18.3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 68 रन के बदले एक विकेट लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर