भारत और काउंटी सिलेक्ट इलेवन के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 9 विकेट पर 306 रन बना लिए हैं। जहां जसप्रीत बुमराह 3 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके पहले विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
फेल हुआ भारत का टॉप ऑर्डर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और रोहित शर्मा 33 बॉल में 9 रन बनाकर चल दिए। जबकि उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल 28 रनों की पारी खेल लिंडन जेम्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह 41 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम लौट गए। उम्मीद थी कि चेतेश्वर पुजारा यहां लय हासिल कर लेंगे। लेकिन वे भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी ने 24 रन बनाए।
लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा ने संभाली पारी
भारत के टॉप-4 बल्लेबाज जब 107 के स्कोर पर वापस लौट गए। तब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पारी को सहारा दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े। इस दौरान राहुल ने शतक जड़ते हुए 150 गेंदों में 101 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का आया। वे रिटायर्ड आउट हुए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 146 गेंदों में 75 रन की इनिंग खेली। जहां उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जमाया।
शार्दूल ठाकुर ने 20 और उमेश यादव ने 12 रनों का योगदान दिया और टीम को 300 का स्कोर पार कराया। खेल की समाप्ति पर जसप्रीत बुमराह 3 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
क्रेग माइल्स को तीन सफलताएं
काउंटी सिलेक्ट इलेवन के तेज गेंदबाज क्रेग माइल्स ने 42 रन खर्च तीन विकेट झटके। वहीं लिंडन जेम्स ने रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल समेत 2 विकेट अपने नाम किए। लियाम पैटरसन-व्हाइट को भी सफलताएं हाथ लगी। वहीं एक विकेट जैक कार्सन को मिला।