Search
Close this search box.

IND vs BAN Test Record: बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है। बांग्लादेश की टीम टेस्ट मैच खेलने करीब पांच साल बाद भारत आ रही है। बांग्लादेश ने पिछली बार 2019 में भारत का दौरा किया था, जहां उनको 2-0 से हार का स्वाद चखना पड़ा था। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टेस्ट हुए हैं। इन 13 मुकाबलों के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन ने 7 मैचों की 9 पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए। सचिन के खाते में 5 शतक और 248 रनों का हाई स्कोर दर्ज है। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। द्रविड़ ने बांग्लादेश के विरुद्ध 7 मैचों में 70 की औसत से 560 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया।

एक शतक और पांच फिफ्टी की मदद से 5 टेस्ट में 468 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा तीसरे पायदान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। 6 टेस्ट की 9 पारियों में कोहली ने 54.62 की औसत से 437 रन बनाए। रनमशीन कोहली ने 2 शतक लगाए, जिसमें एक 204 रनों की पारी भी शामिल है। इसके बाद 381 रनों के साथ गौतम गंभीर मौजूद हैं।

371 रनों के साथ सौरव गांगुली छठवें और 345 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे छठवें पायदान पर रहे। मुरली विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ 295 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और मयंक अग्रवाल मौजूद हैं, जिनके बल्ले से बांग्लादेश के विरुद्ध क्रमशः 270 और 257 रन निकले।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतशतकरन
सचिन तेंदुलकर79136.665820
राहुल द्रविड़71070.003560
चेतेश्वर पुजारा5878.001468
विराट कोहली6954.622437
गौतम गंभीर4676.202381
सौरव गांगुली5661.831371
अजिंक्य रहाणे4569.000345
मुरली विजय3473.752295
दिनेश कार्तिक5738.571270
मयंक अग्रवाल22128.501257
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें