India Tour of Bangladesh 2024: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा हो गई है। नजमूल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने 16 खिलाड़ियों को चुना है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शामिल शोरिफुल इस्लाम चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनकी जगह जाकेर अली को शामिल किया गया है। इस एक बदलाव को छोड़ बांग्लादेश की टीम जस की तस है।
बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान का व्हाइट वॉश
बांग्लादेश की टीम इस समय बुलंदियों पर हैं। वे पाकिस्तान में इतिहास रच कर आ रहे हैं। जी हां बांग्लादेश ने पाकिस्तान जाकर न केवल पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट में हराया बल्कि उनको 2-0 से व्हाइट वॉश भी कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वे भारत में इसी तरह का उलटफेर कर सकते हैं। निश्चित तौर पर रोहित शर्मा एंड कंपनी मेहमानों को कम नहीं आंकना चाहेगी।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st Test: खतरे में सहवाग का छक्कों का रिकॉर्ड, रोहित को चाहिए बस इतने छक्के
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश स्क्वाड
नजमूल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, महमूदुलहसन जॉय, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहीदी हसन मिराज, जाकेर अली, जाकिर हसन, हसन महमूद, खालेद अहमद, नाहिद राणा, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद