HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN 2nd Test: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली,...

IND vs BAN 2nd Test: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, बस 35 रन की जरूरत

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐतिहासिक बन सकता है। इसके लिए उनको दूसरे मैच में महज 35 रनों की जरूरत है। आइए जानते हैं आखिरी टेस्ट में रनमशीन कोहली कौनसा बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं।

- Advertisement -

इतिहास रचने से 35 रन दूर विराट कोहली

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 534 मैचों के दौरान 26965 रन बना लिए हैं। उनको 27000 रनों का जादुई आंकड़ा छूने के लिए महज 35 रन की दरकार है। 35 रन बनाते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बनाने वाले दुनिया के केवल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब इस महान रिकॉर्ड को केवल तीन खिलाड़ियों ने पूरा किया है।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN: जीत के बावजूद प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी बैठ सकता है बाहर

सबसे ऊपर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 34357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 594 मैचों में 28016 रन बनाए हैं। 27 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग के नाम 560 इंटरनेशनल मैचों में 27483 रन शामिल हैं।

- Advertisement -

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने टॉप-5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 34357

कुमार संगाकारा- 28016

रिकी पोंटिंग- 27486

विराट कोहली- 26965

महेला जयवर्धने- 25957

ये भी पढ़ें | ICC Test Rankings: टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए कोहली, रोहित को भारी नुकसान

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर