टीम इंडिया ने बांग्लादेश के विरुद्ध चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित पहला टेस्ट 280 रनों से जीता। अब दोनों टीमें 27 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर का रुख करेंगी। बता दें कि विशाल जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त बनाई। रोहित शर्मा की नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद सिराज
गौरतलब हो कि चेन्नई के मैदान पर टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी। इस बार रणनीति में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि कानपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। ऐसे में रोहित दूसरे और फाइनल टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन फिरकी गेंदबाजों को शामिल कर सकते हैं। इस स्थिति में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया जा सकता है।
ये फी पढ़ें | ICC Test Rankings: टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए कोहली, रोहित को भारी नुकसान, पंत ने मारी लंबी छलांग
सिराज की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तब अश्विन और जडेजा के साथ कुलदीप तीसरे स्पिनर होंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के रूप में भारत के पास दो तेज गेंदबाज होंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप