दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। उन्होंने बांग्लादेश को 86 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। गौरतलब हो कि ग्वालियर में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हार थमाई थी। बांग्लादेश के भारत दौरे का आखिरी और तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह की फिफ्टी
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 221 रन बोर्ड पर लगाए। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया। रेड्डी ने 217 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 बॉल में 74 रन कूट दिए। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। रेड्डी के अलावा रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए तीसरी टी20आई फिफ्टी लगाई। रिंकू ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 बॉल में 53 रनों की इनिंग खेली।
रेड्डी-रिंकू के बीच शतकीय साझेदारी
नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की शतकीय साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने इस साझेदारी को केवल 49 गेंदों में पूरा किया। रेड्डी और रिंकू के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने 19 बॉल में 32 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 6 गेंद में 15 रन जड़े। भारत की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर विफल रही। संजू सैमसन 10 और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर डग-आउट वापस लौट गए।
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट निकाले। तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
86 रन से हारा बांग्लादेश
221/9 रनों के जवाब में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट पर 135 के स्कोर पर रोक दिया। मेहमानों के लिए महमुदुल्लाह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। नीतीश रेड्डी का दूसरा शिकार बनने के पहले उन्होंने 39 गेंदों में 41 रन मारे। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमॉन और मेहीदी हसन मिराज ने 16-16 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से कप्तान सूर्या ने 7 गेंदबाजों को आजमाया और सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और नीतीश रेड्डी ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। अर्शदीप सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिए।