HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN: 149 रन पर ढेर बांग्लादेश, भारत को 227 रन...

IND vs BAN: 149 रन पर ढेर बांग्लादेश, भारत को 227 रन की लीड, बुमराह को 4 विकेट

IND vs BAN 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 के स्कोर पर सिमट गई है। इसी के साथ टीम इंडिया को पहली पारी में 227 रनों की महाकाय बढ़त हाथ लगी है।

- Advertisement -

149 पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहली पारी में 149 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया है। अब भारतीय टीम के पास 227 रनों की लीड हो गई है। बांग्लादेश की तरफ से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 22 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 20 रन का योगदान दिया। मेहीदी हसन मिराज के बल्ले से 27 रन आए।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट निकाले। आकाश दीप ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 19 रन खर्च 2 सफलटताएं अपने नाम की। रवींद्र जडेजा को 2 विकेट हाथ लगे। मोहम्मद सिराज की झोली में भी दो विकेट आए। वहीं शतकवीर आर अश्विन को बिना विकेट के खाली हाथ लौटना पड़ा।

भारत की पहली पारी पर एक नजर

रविचंद्रन अश्विन के छठवें टेस्ट शतक के बलबूते टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 376 रनों का स्कोर बनाया। अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली। अश्विन का साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिया। जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली और अश्विन ने साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 199 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

- Advertisement -

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 39 तो वहीं केएल राहुल ने 16 रन बनाए। आकाश दीप ने 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 6-6 रन बनाए। शुभमन गिल पर शून्य पर आउट हुए।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद के खाते में 3 विकेट आए।नाहिद राणा और मेहीदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर