HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN Day 1: अश्विन के शतक के दम पर पहले...

IND vs BAN Day 1: अश्विन के शतक के दम पर पहले दिन भारत 300 पार, शतक के करीब जडेजा

IND vs BAN Day 1 Stumps: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया वापस पटरी पर लौट आई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। याद दिला दें कि एक समय भारत 34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रहा था। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 86 और आर अश्विन 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

- Advertisement -

रोहित-कोहली सस्ते में आउट, गिल का नहीं खुला खाता

बांग्लादेश से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद इंडिया की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा शुरू से ही असहज लग रहे थे। एक बार तो उनको डीआरएस ने भी बचाया। लेकिन वे इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 6 रन बनाकर चल दिए। शुभमन गिल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तीनों खिलाड़ियों को हसन महमुद ने अपना शिकार बनाया।

अश्विन का शतक, जडेजा शतक के करीब

विराट कोहली के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। जायसवाल 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पंत ने 39 रन की पारी खेली। नंबर 6 पर बैटिंग करने आए केएल राहुल 16 रन बानकर आउट हुए।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 195 रनों की पार्टनरशिप निभाई। अश्विन ने टेस्ट करियर का छठवां शतक पूरा करते हुए 112 बॉल में 102 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। उधर जडेजा भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। जडेजा 117 गेंदों में 86 रन बनाकर जमे हुए हैं।

- Advertisement -

बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज हसन महमुद ने 18 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट लिए। नाहिद राणा और मेहीदी हसन मिराज की झोली में एक-एक विकेट आया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर