HomeIndia vs Australia 2020IND vs AUS: कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 5000 रन...

IND vs AUS: कोहली ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले कप्तान

Fastest to 5000 runs as captain
Fastest to 5000 runs as captain

विराट कोहली के बल्ले से मानो रिकॉर्ड का निकलना मामूली बात हो गई है। कोहली के बल्ले से एक ऐसा ही रिकॉर्ड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला। जहां कोहली बतौर कप्तान पांच हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस पड़ाव को पार करने वाले वह दुनिया के आठवें कप्तान बने।

- Advertisement -

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने सीरीज जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शतक वनडे करियर का नौवां शतक जमाते हुए 232 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली। मार्नस लबुशाने ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आए। इस दौरान एश्टन अगर ने रिव्यू की सहायता से केएल राहुल को 19 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर ड्रेसिंग रूम वापस भेजा। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने 17वां रन बनाते ही बतौर कप्तान 5000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। कोहली ने ये उपलब्धि 86 वनडे की 82 पारियों में हासिल किया।

5000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज कप्तान बने कोहली

86 पारियों में पांच हजार वनडे रन पूरे करते ही विराट कोहली सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मैच के शुरू होने के पहले तक ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास था। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में 145 वनडे मैचों की 127 पारियों में पांच हजार रन (5039) पूरे किए थे।

- Advertisement -

जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। जिन्होंने 137 वनडे मैचों की 131 पारियों में इस मुकाम को अपनी रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया था। उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध 5049 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया था।

इसके बाद सबसे तेज पांच हजार वनडे रन पूरे करने वाले कप्तानों की लिस्ट में ग्रेम स्मिथ (135), सौरव गांगुली (136), मोहम्मद अजहरुद्दीन (151), अर्जुना रणातुंगा (157) और स्टीफन फ्लेमिंग (167) शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर