बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2020-21 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। चूंकि ये चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला है इसलिए इस मैच की समाप्ति के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज भी हमारे सामने होगा। अब तक सम्पन्न हुए तीन टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन के आधार पर चलिए जानते हैं कौन से वे चार दावेदार हैं जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिल सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के टॉप-10 बल्लेबाज
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला 2020-21 में अब तक 3 टेस्ट मैच पूरे किए जा चुके हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 6 इनिंग्स में 293 रन बनाकर सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 91 रनों की पारी समेत 2 पचास भी शामिल हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ मौजूद हैं जिनके बल्ले से एक शतक और अर्धशतक की मदद से 222 रन आए हैं।
जबकि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होनें 6 इनिंग्स में 112 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 207 रन अब तक अपने नाम किए हैं। इसके बाद 190 रन बनाने चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर और ऋषभ पंत 162 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के टॉप-10 गेंदबाज
मौजूदा श्रृंखला के तीन मैचों में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स 15 विकेट झटक चुके हैं। जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 6 इनिंग्स में 12 विकेट चटकाते हुए दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह 11-11 विकेट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने मौजूदा श्रृंखला में 9 शिकार किए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 7-7 विकेट लिए हैं।
प्लेयर ऑफ द सीरीज के 4 बड़े दावेदार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन और विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई आगे हैं। ऐसे में अगर मार्नस लाबुशेन ब्रिस्बेन में कुछ और रन अपने खाते में जोड़ लेते हैं तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे अगर भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाते हैं तो वे इस अवॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
वहीं गेंदबाजों की बात करे तो पेट कमिन्स और रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के दम पर कमिन्स मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। इसके अलावा आर अश्विन ने विकेट लेने के साथ-साथ पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। अब अश्विन ऐसा ही ऑलराउन्ड खेल ब्रिस्बेन में दिखाते हैं तो प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजे जा सकते हैं।