भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की। बता दें कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अभी 2 मुकाबले और खेले जाने शेष हैं।
टी नटराजन ने ली उमेश यादव की जगह
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी जांच (स्कैन) से पता चला है कि वे आगामी 2 टेस्ट मैचों से पहले वे पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाएंगे। बता दें कि वे दूसरी पारी में महज 3.3 ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे।
अब उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल कर लिया गया है। टी नटराजन इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध एक वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। अपने एकमात्र वनडे में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। जबकि तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में वे 6 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके पहले मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। तब उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को टीम में लिया गया था।
अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन