Search
Close this search box.

Ind vs Aus 1st Test: पिछले 10 मैचों में 5 बार 0 पर आउट हुए पृथ्वी शॉ, देखें कब और कहां शून्य पर गंवाया विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टेस्ट सीरीज की दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया को करार झटका लगा जब ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बिना कोई रन बनाए ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए। मिचेल स्टार्क की बाहर जाती एक गेंद शॉ के बल्ले का भीतरी किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा लगी। पृथ्वी शॉ के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा है। पिछले 10 मैचों में शॉ 5 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।

पिछले 10 मैचों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

 Prithvi Shaw in his last 10 matches
पिछले 10 मैचों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो पृथ्वी शॉ का बल्ला पिछले काफी समय से चुप्पी साधे हुए है। उनके पिछले 10 मैचों की बात करें तो वे इस दौरान 5 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट की पहली पारी में वे केवल 2 गेंद का सामना कर सके। वे अपना खाता खोल पाते उसके पहले ही मिचेल स्टार्क ने उनको बोल्ड कर दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शुभमन गिल के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद शॉ को एडिलेड में खेलने का मौका मिला है।

अभ्यास मैच में भी फ्लॉप रहे थे पृथ्वी शॉ

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध डे-नाइट टेस्ट (पहला टेस्ट) के पहले पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में नजर आए थे। 6 दिसंबर को सिडनी में खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में शॉ के बल्ले से पहली पारी में 0 (8) और दूसरी पारी में 19 (31) रन निकले। वहीं दूसरे प्रैक्टिस मैच में उन्होंने क्रमशः 40 (29) और 3 (8) रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल 2020 में बनाए थे तीन शून्य

फर्स्ट क्लास मैच हो या टी-20 क्रिकेट पृथ्वी शॉ के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्हें तीन दफा बिना कोई रन बनाए डग-आउट लौटना पड़ा था। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध शून्य पर आउट हुए थे। पूरे टूर्नामेंट में शॉ 13 इनिंग्स में करीब 17 की औसत से महज 228 रन बना सके थे। इसके अलावा उनके बल्ले से 66 रनों की सर्वोच्च पारी समेत 2 अर्धशतक भी आए थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें