HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर...

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं अजिंक्य रहाणे, 2 बदलाव की संभावना

अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सिडनी में कमाल दिया। ऋषभ पंत (97 रन), चेतेश्वर पुजारा (77), रविचंद्रन अश्विन (39) और हनुमा विहारी (23) की दर्द और संघर्ष भरी पारियों के आगे ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित होना पड़ा। चार टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज अभी भी जिंदा रखी है। अब ब्रिस्बेन में होने वाला चौथा टेस्ट निर्णायक होगा जिसे अपने नाम करने वाली टीम श्रृंखला भी अपने नाम लिख लेगी।

- Advertisement -

ब्रिस्बेन में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं अजिंक्य रहाणे

Ind vs Aus 4th test playing XI for Team India
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और हनुमा विहारी तीसरे टेस्ट के दौरान दर्द के साथ खेलते दिखाई दिए थे। इस परेशानी का असर ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट में देखने को मिल सकता है। जहां टीम को कुछ महत्वपूर्ण और चोटिल खिलाड़ियों के बिना उतरना पड़ेगा। बता दें कि रवींद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

जबकि हनुमा विहारी और ऋषभ पंत की चोट के बारे में बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए केवल तीन दिन का समय मिला है। ऐसे में हनुमा विहारी का समय पर फिट होना पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन पंत दूसरी पारी में पूरी लय में नजर आए। उन्होंने कदमों का खूब प्रयोग किया और तेजी से रन बटोरे। वे चौथे टेस्ट के लिए तैयार दिखाई दिए।

बदलाव की बात करे तो चौथे टेस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज को आजमाया जा सकता है। ये गेंदबाज कुलदीप यादव हो सकते हैं। बता दें कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर केवल एक ही मैच खेला है। जहां वे कैनबरा में तीसरे वनडे में नजर आए थे।

- Advertisement -

इस दौरे की शुभमन गिल और रोहित शर्मा की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी का ब्रिस्बेन में दोबारा पारी का आगाज करना लगभग तय है। ऐसे में दूसरे परिवर्तन के तौर पर विहारी की जगह मयंक अग्रवाल मध्यक्रम में खेल सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 और कप्तान अजिंक्य रहाणे नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऋषभ पंत छठवें नंबर पर दिख सकते हैं।

गेंदबाजी के स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन का साथ कुलदीप यादव निभा सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजी का जिम्मा एक बार फिर जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पर रहने की उम्मीद है।

टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर