HomeIndia vs Australia 2020IND vs AUS 2020: दूसरा वनडे जीतने के लिए टीम इंडिया को...

IND vs AUS 2020: दूसरा वनडे जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम

team india
Photo Source: Twitter

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद अब टीम इंडिया को राजकोट में होने वाला दूसरा वनडे हार हाल में जीतना होगा। अगर भारत शुक्रवार को होने वाला मुकाबला भी गंवा देता है, तब सीरीज भी गंवानी पड़ जाएगी। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने के लिए निश्चित तौर पर भारतीय टीम में कुछ फेरबदल की जरूरत होगी। राजकोट में दूसरे मैच में जीत के लिहाज से टीम इंडिया ये 3 बड़े काम कर सकती है।

- Advertisement -

1. नंबर 3 पर कोहली की वापसी

ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के सामने विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज के क्रम से छेड़छाड़ टीम इंडिया को भारी पड़ गई। मैच के बाद खुद विराट कोहली ने भी कहा कि इस मामले में दोबारा विचार करने की आवश्यकता है। बता दे कि कोहली मुंबई वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए महज 16 रन बना सके थे।

आंकड़ों की बात करे तो कोहली अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 8 मैचों की 7 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इस दौरान वे 18.33 के मामूली औसत से 110 रन बना सके हैं। जहां उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी 30 रनों की निकली है।

इसके विपरीत कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 4 पर 29 पारियां खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 60.48 के धमाकेदार औसत से 1633 रन बनाए हैं। 29 पारियों में विराट ने 8 शतक और 6 शतक भी जमाए। नंबर 3 बनाम नंबर 4 के इन आंकड़ों की गणना से स्पष्ट हो जाता है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के सामने नंबर 3 पर ही फिट बैठते हैं।

- Advertisement -

2. कुलदीप-चहल की जोड़ी

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को वनडे में साथ खेलते हुए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2019 के वर्ल्ड कप में देखा गया था। जिसके बाद से भारत ने कुलदीप-चहल के बिना 11 वनडे खेले जिसमें भारत को 6 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली। जबकि कुलदीप-चहल की जोड़ी के साथ भारत ने 34 वनडे मैच खेले और 24 मैच जीतने में सफल रहा। जबकि 9 मैचों में हार और एक मैच टाई रहा। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कुलदीप-चहल की जोड़ी के खेलने से भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाती है।

3. केदार जाधव का अनुभव

गौरतलब है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुंबई वनडे के दौरान सिर में चोट की वजह से राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। इस स्थिति में उनकी जगह पर केदार जाधव को दूसरे वनडे में मौका देने की जरूरत है। केदार जाधव बल्लेबाजी तो करते ही हैं साथ में उनकी गोल्डन आर्म भी प्रसिद्ध है। जब कभी भारत के मुख्य गेंदबाज विकेट को तरसते हुए नजर आते हैं, तब केदार जाधव अपनी अनोखे अंदाज वाली गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट भी करते हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर