भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट और बचे हैं। इन दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय दल में एक बड़ा बदलाव किया गया है। मुंबई के ऑफ स्पिन ऑल राउंडर तनुष कोटियान को इंडियन स्क्वाड में जोड़ा गया है। बता दें कि कोटियान मुंबई की तरफ से अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे, जहां से वह मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे।
26 वर्षीय ऑलराउंडर तनुष कोटियान को आर अश्विन के स्थान पर टीम में जगह मिली है। बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अचानक संन्यास ले लिया था। हालांकि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में कोटियान के चुने जाने की संभावना कम ही नजर आ रही है। वॉशिंग्टन सुंदर और रवींद्र जडेजा पहले से अश्विन की जगह लेने के लिए तैयार हैं।
कोटियान के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 33 मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 33 मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन भी अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने दो शतक के अलावा 13 अर्धशतकीय पारियां खेली। इतना ही नहीं 2023-24 रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए तनुष कोटियान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उन्होंने 502 रन बनाने के अलावा 29 विकेट भी झटके थे।
बता दें कि सीरीज में तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पांचवें और आखिरी टेस्ट का आयोजन 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मेजबानी में होगा।
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियान