Search
Close this search box.

Ind vs Aus 4th Test: ब्रिस्बेन में पहली जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया, देखें जरूरी आंकड़े

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया चौथे एवं निर्णायक टेस्ट के लिए अब ब्रिस्बेन का रुख करेंगे। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा। चूंकि ये चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है इसलिए ये मुकाबला फाइनल मैच की तरह देखा जा रहा है। जिसे जीतने वाली टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने कब्जे में कर लेगी। अगर भारत ये मैच जीत लेता है तो ब्रिस्बेन में ये उनकी पहली जीत होगी।

हेड टू हेड

Ind vs Aus 4th Test: ब्रिस्बेन में पहली जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया, देखें जरूरी आंकड़े
Ind vs Aus 4th Test: ब्रिस्बेन में पहली जीत की तलाश में उतरेगी टीम इंडिया, देखें जरूरी आंकड़े

ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 टेस्ट मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें से टीम इंडिया के हाथ एक भी जीत नहीं लग पाई। जबकि मेजबानों ने पांच टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इन आंकड़ों से साफ झलकता है कि भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच जीत पाना काफी कठिन होने वाला है। ऊपर से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला इस कठिनाई को और बढ़ा देगा।

दोनों टीमों के बीच ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर करे तो 101 मैचों में से भारतीय टीम 29 टेस्ट जीतने में कामयाब रही है। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के पक्ष में 43 मैच गए हैं। इसके अलावा ड्रॉ और टाई होने वाले टेस्ट मैचों की गिनती क्रमशः 1 और 28 हो गई है।

भारत की पहली बल्लेबाजी

ब्रिस्बेन में भारतीय टीम को 2 बार पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है। इन दोनों ही मौकों पर उन्होंने हार का सामना किया। इन दोनों मैचों में टीम का पहली पारी का स्कोर क्रमशः 239 और 408 रनों का है। शेष 4 टेस्ट मैचों में भारत ने पहले गेंदबाजी की है। जिसमें से 3 मैचों में उनको हार का मुंह देखना पड़ा जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था।

इस मैदान पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 408 रनों का है जो साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में बना था। वहीं सबसे छोटा स्कोर 58 रनों का है जिसे पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।

गाबा के सबसे सफल मौजूदा भारतीय खिलाड़ी

द गाबा में मौजूदा समय के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन हैं। जिन्होंने एक टेस्ट की दो इनिंग्स में 105 रन बनाए थे। जहां उनकी बेस्ट पारी 81 रनों की रही है। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मौजूदा समय के गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं। इस मैदान पर उन्होंने 2 पारियों में 6 विकेट झटके हैं। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट में किन ग्यारह खिलाड़ियों को उतरेगा ये अब तक बड़ा सवाल बना हुआ है। फिलहाल टीम के कई सदस्य चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में ब्रिस्बेन में जीत का झण्डा लहराना पाना मुश्किल साबित हो सकता है। पर चोट के बावजूद जिस तरह का जज्बा भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी में दिखाया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं दिखाई देता।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें