HomeAustralia vs IndiaDay 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य,...

Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर

टीम इंडिया को चौथा टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए चौथी पारी में 328 रनों का लक्ष्य मिला है। पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त लिए ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 294 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार उनकी कुल बढ़त 327 रनों की हो गई। मेहमानों के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने कुल 9 विकेट झटके। भले ही चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है। पर जिस तरह से भारतीय टीम का निचला क्रम बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर
Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर

कल के स्कोर 21 रनों से आगे खेलते हुए मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 89 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। लेकिन 91 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस चल दिए। पहले हैरिस 38 और फिर वॉर्नर ने 48 रन बनाकर क्रीज छोड़ा। ये साझेदारी कंगारू टीम की दूसरी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

पहली इनिंग के शतकवीर मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मैथु वेड तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद टीम के लिए स्टीव स्मिथ और कैमरोंन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। स्मिथ 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। वहीं कैमरोंन ग्रीन को 37 रन के निजी स्कोर पर शार्दूल ठाकुर ने चलता किया। इसके अलावा कप्तान टिम पेन के बल्ले से 27 और पेट कमिन्स के बल्ले से 28 नाबाद रन निकले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी का स्कोर सभी विकेट खोने के बाद 294 रहा।

मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने चटकाए 9 विकेट

Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर
Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर

पहली पारी में एक विकेट से संतोष करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उन्होंने 19.5 ओवर किए और 73 रन देकर पांच सफलताएं अर्जित की। ये उनके टेस्ट जीवन का पहला 5 विकेट हॉल है। वहीं दूसरी तरफ शार्दूल ठाकुर ने भी धारदार गेंदबाजी के दम पर 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। एक विकेट वॉशिंग्टन सुंदर के खाते में आया। चोट के कारण पहली पारी में मैदान छोड़ने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी हाथ आजमाए और 5 ओवर किए।

- Advertisement -

अब तक मैच का हाल

Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर
Day 4: सीरीज जीतने के लिए भारत को 328 रनों का लक्ष्य, सिराज-शार्दूल के तूफान से ऑस्ट्रेलिया 294 पर ढेर

बता दें कि टिम पेन के पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के 108 रनों के शतक दम पर पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में उन्होंने भारत की पहली पारी को 336 पर रोक दिया और 33 रनों की बढ़त अपने नाम की। इस पारी में भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। 33 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर समेट दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को कुल 327 रनों की बढ़त मिली। अब भारत को मैच जीतने के लिए 328 रन बनाने होंगे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर