Search
Close this search box.

IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े उलटफेर, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है। बता दें कि ये लगातार तीसरा मौका है जब उन्होंने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस श्रृंखला में भारत के लिए टॉस विराट कोहली ने एडिलेड में जीता था, तब उन्होंने भी पहले बल्लेबाजी की थी। फिलहाल चार टेस्ट मैचों की मौजूदा श्रृंखला 1-1 से बराबर है। इस स्थिति में गाबा में खेला जा रहा चौथा टेस्ट जीतकर टीम सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी।

भारतीय टीम ने किए 4 बड़े उलटफेर

IND vs AUS चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI
चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद उनके स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर को शामिल किया गया है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन जसप्रीत बुमराह की जगह आज का मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ टी नटराजन भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 300वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि वॉशिंग्टन सुंदर ऐसा करने वले 301वें भारतीय बने।

इसके अलावा हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन भी चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं है। ऐसे में मयंक अग्रवाल को बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर भी आज का मैच खेल रहे हैं।

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की तीसरे टेस्ट में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। तब उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस को टीम में मौका दिया गया है। इस स्थिति में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करेंगे।

डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, जोश हेजलवुड

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें