ब्रिस्बेन में बारिश के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन करीब 40 ओवर पहले ही खत्म कर देना पड़ा। हालांकि बारिश थम चुकी थी लेकिन मैदान गीला होने की वजह से अंपायरों को ये फैसला लेना पड़ा। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। जहां चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान पर मौजूद हैं।
307 रनों से पीछे भारतीय टीम
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 62 जोड़ लिए हैं। वे अब भी ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों से पीछे हैं। इसके पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया। लेकिन इस बार ये जोड़ी केवल 11 रन जोड़ कर टूट गई। जहां शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर पेट कमिन्स का शिकार हुए।
इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। लेकिन रोहित ने गलत शॉर्ट खेल कर अपना विकेट गंवा दिया। वे नाथन लियॉन की गेंद पर पेट कमिन्स द्वारा कैच आउट हुए। उन्होंने 74 गेंदे खेली और 6 चौके जड़ते हुए 44 रन बनाए। रोहित भारत की तरफ से दूसरे दिन आउट होने वाले दूसरे और आखिरी बल्लेबाज रहे। चेतेश्वर पुजारा 8 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
पेट कमिन्स ने 6 ओवर किए और 22 रन देकर शुभमन गिल का विकेट लिया। जबकि नाथन लियॉन ने 10 रन खर्च किए और रोहित शर्मा को आउट कर एक विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 369 रनों के इस स्कोर में मार्नस लाबुशेन ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरोंन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।
इस दौरान भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले टी नटराजन, वॉशिंग्टन सुन्दर और शार्दूल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में एक विकेट आया था।
आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच
करीब 40 ओवर का खेल बारिश और मैदान गीला होने की वजह से धुल गया। इन ओवरों की भरपाई करने के लिए अब शेष तीनों दिनका खेल तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत में मैच शुरू होने का तय समय 5:30 का है। लेकिन अब मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा।