HomeAustralia vs IndiaDay 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे...

Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच

ब्रिस्बेन में बारिश के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन करीब 40 ओवर पहले ही खत्म कर देना पड़ा। हालांकि बारिश थम चुकी थी लेकिन मैदान गीला होने की वजह से अंपायरों को ये फैसला लेना पड़ा। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। जहां चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान पर मौजूद हैं।

- Advertisement -

307 रनों से पीछे भारतीय टीम

Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच
Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 62 जोड़ लिए हैं। वे अब भी ऑस्ट्रेलिया से 307 रनों से पीछे हैं। इसके पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का आगाज किया। लेकिन इस बार ये जोड़ी केवल 11 रन जोड़ कर टूट गई। जहां शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर पेट कमिन्स का शिकार हुए।

इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। लेकिन रोहित ने गलत शॉर्ट खेल कर अपना विकेट गंवा दिया। वे नाथन लियॉन की गेंद पर पेट कमिन्स द्वारा कैच आउट हुए। उन्होंने 74 गेंदे खेली और 6 चौके जड़ते हुए 44 रन बनाए। रोहित भारत की तरफ से दूसरे दिन आउट होने वाले दूसरे और आखिरी बल्लेबाज रहे। चेतेश्वर पुजारा 8 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।

Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच
Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच

पेट कमिन्स ने 6 ओवर किए और 22 रन देकर शुभमन गिल का विकेट लिया। जबकि नाथन लियॉन ने 10 रन खर्च किए और रोहित शर्मा को आउट कर एक विकेट हासिल किया।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच
Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 369 रनों के इस स्कोर में मार्नस लाबुशेन ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरोंन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।

Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच
Day 2: बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म, 307 रनों से पीछे भारत, रहाणे-पुजारा क्रीज पर, कल से इतने बजे शुरू होगा मैच

इस दौरान भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले टी नटराजन, वॉशिंग्टन सुन्दर और शार्दूल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। जबकि मोहम्मद सिराज के खाते में एक विकेट आया था।

आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच

करीब 40 ओवर का खेल बारिश और मैदान गीला होने की वजह से धुल गया। इन ओवरों की भरपाई करने के लिए अब शेष तीनों दिनका खेल तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत में मैच शुरू होने का तय समय 5:30 का है। लेकिन अब मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर