Search
Close this search box.

Day 1: लाबुशेन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया 274/5, डेब्यू मैन नटराजन सबसे सफल गेंदबाज, देखें स्कोरकार्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 274 रनों का स्कोर बना लिया है। उनके लिए नंबर 3 के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने टेस्ट जीवन का 5वां शतक जमाया। वहीं भारत के लिए बाएं हाथ तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। पहले दिन स्टंप्स तक कैमरोंन ग्रीन और कप्तान टिम पेन क्रीज पर मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 274 रन

Day 1: लाबुशेन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया 274/5, डेब्यू मैन नटराजन सबसे सफल गेंदबाज, देखें स्कोरकार्ड
Day 1: लाबुशेन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया 274/5, डेब्यू मैन नटराजन सबसे सफल गेंदबाज, देखें स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन श्रृंखला में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 5 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। जहां कैमरोंन ग्रीन और टिम पेन ने छठे विकेट के लिए 61 रनों की नाबाद भागीदारी कर ली है। इस समय तक ग्रीन 28 और पेन 38 रन बनाकर खेल हैं।

इसके पहले ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक बार फिर नाकाम रहे और 4 गेंदों का सामना करने के बाद एक रन ही बना सके। वहीं एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे मार्कस हैरिस भी 5 रन बनाकर सस्ते में लौट गए। वॉर्नर मोहम्मद सिराज और मार्कस हैरिस शार्दूल ठाकुर का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रहे। वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा द्वारा लपके जाने से पहले उन्होंने 36 रनों की पारी खेली।

मार्नस लाबुशेन ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक

ऑस्ट्रेलिया खेमे में एक के बाद एक गिर रहे विकेट पर लगाम लगाते हुए मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट जीवन का 5वां सैकड़ा जमाया। उन्होंने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। मैथ्यू वेड के विकेट के साथ ये साझेदारी टूटी। वेड 45 रन बनाकर टी नटराजन का पहला शिकार बने। इसके बाद लाबुशेन भी जल्द ही आउट हो गए। उनका विकेट भी नटराजन के खाते में गया। लाबुशेन ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 108 रन बनाए।

टी नटराजन के खाते में आए 2 विकेट

Day 1: लाबुशेन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया 274/5, डेब्यू मैन नटराजन सबसे सफल गेंदबाज, देखें स्कोरकार्ड
Day 1: लाबुशेन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया 274/5, डेब्यू मैन नटराजन सबसे सफल गेंदबाज, देखें स्कोरकार्ड

टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उनको 20 ओवर में 63 रन खर्च करने पड़े। इसी टेस्ट से वॉशिंग्टन सुन्दर ने भी डेब्यू किया और स्टीव स्मिथ के रूप में पहला विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें