मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी और टिम पेन की फिफ्टी की बदौलत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ दूसरे दिन उनके शेष पांच बल्लेबाज 93 रन जोड़ कर आउट हुए। जबकि टीम इंडिया के लिए टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर की तिकड़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 के स्कोर पर सिमटी
पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 274 रन था। तब कैमरोंन ग्रीन 28 और टिम पेन 38 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कल के स्कोर में 12 रन जोड़े। वहीं ड्रेसिंग रूम वापस जाने के पहले कैमरोंन ग्रीन ने 19 रन और बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए कुल 98 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 तक पहुंचाया। इस साझेदारी को शार्दूल ठाकुर ने पेन का विकेट लेकर तोड़ा।
इस प्रकार टिम पेन ने 50 और कैमरोंन ग्रीन ने 47 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम के 4 बल्लेबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खाते में 58 जोड़े। जहां नाथन लियॉन ने 24 रनों का योगदान दिया। जबकि मिचेल स्टार्क 20 रनों पर नाबाद रहे। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 11 और पेट कमिन्स ने 2 रन बनाए।
टी नटराजन ने बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। जिसमें से दो खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 24.2 ओवर में 78 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए। वे भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के दूसरे तेज गेंदबाज बने। उनसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005-06 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने 89 रनों के बदले 4 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे दूसरे डेब्यू मैन वॉशिंग्टन सुंदर ने 89 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का शिकार किया। जबकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के खाते में 3 सफलताएं आई। वहीं मोहम्मद सिराज को एक विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।