भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन के ख्याल की समाप्ति पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिन्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 300 का स्कोर पार कराने में टॉप चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय योगदान दिया। टेस्ट में पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्सटास ने जसप्रीत बुमराह समेत बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 गेंदों में 60 रन बनाए। उनको रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
कॉन्सटास और उस्मान ख्वाजा ने 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। ख्वाजा ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों का अर्धशतक लगाया। उन्होंने सात चौके लगाए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने पचासा पूरा किया। उन्होंने 145 बॉल में 7 चौके जड़ते हुए 72 रन मारे। ऑस्ट्रेलियाई पारी में अर्धशतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ चौथे बल्लेबाज रहे। स्मिथ 111 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का आया।
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 152 रनों का शतक ठोकने वाले खतरनाक ट्रेविस हेड इस बार अपना खाता नहीं खोल पाए। बुमराह ने हेड को स्विंग के जाल में फंसाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। मिचेल मार्श भी बल्ले से नाकाम रहे और केवल 4 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने छोटी लेकिन तेज पारी खेली। उन्होंने एक छक्के की सहायता से 41 बॉल पर 31 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने झटके तीन विकेट
टीम इंडिया को एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने संकट से निकाला। भले ही उनको पहला विकेट हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने फटाफट ट्रेविस हेड समेत दो विकेट निकालते हुए टीम को मैच में वापस ला दिया। बुमराह ने 21 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।