बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 9000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। रोहित को नौ हजार वनडे रन पूरे करने के लिए महज 4 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने आते ही 2 गेंदों में पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में रोहित 9000 रन बनाने वाले दुनिया के 20वें और 7वें भारतीय खिलाड़ी बने। अब रोहित शर्मा 224 वनडे मैचों की 217 पारियों में 48.89 की औसत से 9000 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 28 शतक और 43 अर्धशतक लगाए।
रोहित बने ऐसे तीसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने 217 वनडे पारियों में नौ हजार रन बनाए। वह ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने। रोहित से पहले उनके हमवतन विराट कोहली सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने का कारनामा दिखा चुके हैं। कोहली ने 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेलते हुए 194वीं पारी में नौ हजार रनों का आंकड़ा पार किया था।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सबसे तेज नौ हजारी बनने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने ने भी 2017 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वेलिंगटन में 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा सौरव गांगुली को यहां तक पहुंचने के लिए 228 और सचिन तेंदुलकर को 235 पारियां खेलनी पड़ी थी। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 239 पारियों में 9000 वनडे रन बनाए थे।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी ने 244, राहुल द्रविड़ ने 259 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 294 वनडे पारियों में नौ हजार रनों की खास उपलब्धि अपने नाम की थी।
इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने सीरीज का तीसरा टॉस जीता और पहले खुद बल्लेबाजी की इच्छा जताई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तय 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के 286 रनों के जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। जहां रोहित ने 4 रन बनाकर 9000 हजारी होने का तमगा हासिल कर लिया।