भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को अपना पहला शिकार बनाया। ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ ही जडेजा ने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनको 62 टेस्ट लगे। भारत के लिए 250 विकेट लेने वे वाले 8वें खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने 14 फाइव विकेट हॉल किए।
अब जडेजा सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट लेने नंबर 1 भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 89 पारियों में 2500 रनों का आंकड़ा छुआ था।
इसके अलावा जडेजा 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले ओवरऑल चौथे भारतीय बने। इस फेहरिस्त में जडेजा के अलावा कपिल देव, आर अश्विन और अनिल कुंबले भी शामिल हैं।
कपिल देव- 5248 रन, 434 विकेट
आर अश्विन- 3066 रन, 460 विकेट
रवींद्र जडेजा- 2593 रन, 250 विकेट
अनिल कुंबले- 2506 रन, 619 विकेट