HomeIndia vs Australiaरोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी हार, नाम किया...

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी हार, नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma Unwanted Record: एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है।

Rohit Sharma Unwanted Record: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार चौथा टेस्ट मैच हार गई। एडिलेड ओवल में आयोजित डे-नाइट टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से तगड़ी हार थमाई। इस जीत के साथ उन्होंने न केवल सीरीज 1-1 से बराबर की बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भी पहुंच गए।

- Advertisement -

मालूम हो कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। लेकिन रोहित शर्मा के वापसी करते ही भारत को एक और हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की दौड़ बेहद मुश्किल हो गई है।

रोहित की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी हार

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार चौथा मैच गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के आने के पहले भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत के लगातार चार मैच हारने का सिलसिला बेंगलुरू में शुरू हुआ था। जहां न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला जीता था। इसके बाद पुणे में 113 रन से बाजी मारकर कीवियों ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।

तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। लेकिन नतीजा नहीं बदला। तीसरा टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 25 रन से हराकर पहली बार भारत में व्हाइट वॉश किया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को चौथी हार एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट के दौरान झेलनी पड़ी। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से एकतरफा मुकाबला जीता।

- Advertisement -

रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का नाम उन कप्तानों की लिस्ट में जुड़ गया है, जिनकी कप्तानी में भारत ने चार या उससे ज्यादा टेस्ट लगातार हारे हैं। रोहित के अलावा दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011 व 2014) और विराट कोहली (2020-21) ने भी कप्तान के तौर पर लगातार चार बार हार का सामना किया।

टेस्ट में भारत को लगातार सबसे ज्यादा हार मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में मिली है। 1967-68 में भारतीय टीम ने लगातार 6 मैच गंवाए थे। इस अनचाही लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। सचिन की अगुवाई में 1999-2000 में टीम इंडिया ने लगातार पांच टेस्ट में हार का सामना किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर