IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में आज 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह के साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वली टीम इंडिया 2-0 की बढ़त हासिल करने उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से जीत का रिकॉर्ड कायम रखते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
भारत की प्लेइंग XI
एडिलेड ओवल में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की तरफ से तीन बड़े फेरबदल हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी कर ली है। शुभमन गिल भी फिट होकर लौट चुके हैं। तीसरा बदलाव गेंदबाजी विभाग में हुआ है। ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर की जगह आर अश्विन आज का मैच खेल रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के आने के बाद देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंग्टन सुंदर को बाहर होना पड़ा है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह स्कॉट बॉलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड