काफी अगर-मगर के बाद आखिरकार एडिलेड ओवल में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर से पर्दा उठ गया है। मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने खुद दूसरे टेस्ट की ओपनिंग जोड़ी का खुलासा किया। जब रोहित से पूछा गया कि क्या केएल राहुल एडिलेड में ओपन करेंगे? तब कप्तान ने जवाब दिया हां वह (राहुल) दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करेंगे और मैं मिडिल में कहीं बल्लेबाजी करुंगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ कैनबरा में खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। तब से यही माना जा रहा था कि यही दो खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आने वाले मुकाबलों में भी ओपन करेंगे। आज कैप्टन रोहित ने इस बात पर मुहर भी लगा दी है कि कम से कम से एडिलेड टेस्ट में यशस्वी-राहुल की जोड़ी ओपन करती हुई नजर आएगी।
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पर्थ टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। पहली पारी में इस जोड़ी ने केवल पांच रन जोड़े थे। जहां जायसवाल शून्य पर आउट हुए थे। जबकि राहुल ने शुरुआती पेस और बॉउन्स का डटकर सामना करते हुए धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से 74 गेंदों में 26 रन जोड़े थे। जिसके दम पर भारत ने पहली पारी में 150 रन का स्कोर बनाया था।
इसके बाद दूसरी पारी में दोनों ने मैच का नक्शा ही बदल दिया। जायसवाल और राहुल ने रिकॉर्ड 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को हार के मुंह तक पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल 161 और केएल राहुल 77 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हुए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित ने खुद कहा कि वह इस ओपनिंग क्रम में छेड़छाड़ नहीं करेंगे और खुद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आएंगे।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS 2nd Test: किंग कोहली के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, दांव पर सचिन-लारा के रिकॉर्ड
IND vs AUS 2nd Test: भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज